प्रकृति की गोद में बसा उत्तराखंड। एक से बढ़कर एक प्राकृतिक नजारे। समृद्ध सांस्कृतिक विरासत। एक बार कोई देवभूमि की सैर कर ले तो बार-बार यहां आने को उसका मन लालालित रहता है। नैसर्गिक सौंदर्य से परिपूर्ण होने के बावजूद पर्यटन विकास की दृष्टि से राज्य में तमाम ऐसे अविकसित स्थल मौजूद हैं, जो सैलानियों की निगाह से दूर हैं। कुछ ऐसे ही स्थलों को लोगों तक पहुंचाने की पहल की है इमेजिन फिल्म्स ने। उसने उत्तराखंड के बेहद खूबसूरत स्थलों के वृत्तचित्रों की श्रृंखला तैयार की है, जिसका प्रसारण रविवार से हर हफ्ते दूरदर्शन पर होगा। इमेजिन फिल्म्स के बैनर तले 'सिम्पली हैवन' नाम से तैयार की गई इस सीरीज के निर्देशक हैं अनिल वोहरा और संपादन किया है राकेश नैनवाल ने। शुक्रवार को राजधानी में हिंदी भवन में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस वृत्तचित्र को तैयार करने का मकसद देवभूमि के प्राकृतिक सौंदर्य और संस्कृति को देश-दुनिया के सामने लाकर पर्यटन को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि वृत्तचित्र में देवभूमि के सौंदर्य के साथ ही संस्कृति के विविध रूप देखने को मिलेंगे। इनमें रोमांच है, भक्ति है, अतुलनीय सौंदर्य है, परंपराएं हैं और साहसिक पर्यटन है। साथ ही पहाड़ी जीवनशैली, खेती-बाड़ी, पशुपालन, बागवानी पर भी विशेष रूप से प्रकाश डाला गया है।
-- Bisht G Contt:- 9999 451 250
No comments:
Post a Comment