Thursday, August 13, 2009

जगदगुरु श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई।

जगदगुरु श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई।
भगवान् जितने भी है उनमे सिर्फ़ श्री कृष्ण ही है
जिन्होंने भारतवासियों के जागरण के लिए उपदेश दिया जिसे गीता उपदेश कहते है.
आप गीता उपदेश को पढने के बाद अनुभव कर सकते है कि क्यों भारत महान है।
विष्णु पुराण के अनुसार जब वाणासुर संग्राम में भगवान शिव और श्री कृष्ण में युद्घ होता है
तो भगवान शिव हार जाते है और शिव अपने प्राणों के रक्षा के लिए श्री कृष्ण से कहते है
श्री कृष्ण , श्री कृष्ण मुझ पर प्रसन्न होकर मेरे प्राणों की रक्षा करें।
श्री कृष्ण कहते है में आपको और दैत्य वाणासुर दोनों को नही मरूँगा।
वाणासुर के पूर्वज को मैंने वचन दे रखा है में किसी भी दैत्य का वध नही करूँगा और आपको इस लिए नही प्राण दंड दूंगा
क्योंकि आप मेरे शरण में आ चुके है ।
एक बार महाबली हनुमान ने भीम से कहा की मैंने एक हाथ से पहाड़ उठा लिया मेरे इतना शक्ति किसी के पास नही है
तब भीम ने कहा मेरे भगवान श्री कृष्ण ने बायं हाथ के सब से छोटे ऊँगली से गोवेर्धन को सात दिन तक उठाये रखा वो कितने शक्तिशाली होंगे ।
फिर श्री कृष्ण के साथ इन्द्र , कार्तिके , वाणासुर और भगवान शंकर भी युद्घ कर पराजीत हो चुके है।

No comments: