Thursday, August 13, 2009

''आप् सभी को हरीश बिष्ट की और से श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दीक शुभकामनाये''


जन्माष्टमी एक हिंदू त्यौहार है जो श्री कृष्ण के जनम दिन की खुशी में मनाया जाता है।
उसके अगले दिन लोग उपवास रखते है
और फिर रात को 12 बजे तक जग कर भगवन श्री कृष्ण का जनम दिन मानते है।
सुबह जल्दी उठकर औरते छोटे बछो के पैर घर के बहार बनती है
जिससे यह लगता है की कृष्ण घर में प्रवेश हो रहे है।
और बहुत सारी रस्मे है जो लोग जन्माष्टमी पर मानते है।
रात भर भजन होता है। आधी रात को छोटे कृष की मूर्ति को नलय जाता है,
झूला मैं डाला जाता है, और फिरसे पूजा करतें है।
आदमी लोग एक के ऊपर एक खड़े होतें है और एक लटकता हुआ मटका फोड़ते हैं।
लोग खाते नहीं है और पूरा दिन पानी भी नहीं पीतें है।
लोग बहुत खुश होतें है क्यूंकि कृष्ण भगवान् विष्णु का अवतार है।

जगदगुरु श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई।

जगदगुरु श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई।
भगवान् जितने भी है उनमे सिर्फ़ श्री कृष्ण ही है
जिन्होंने भारतवासियों के जागरण के लिए उपदेश दिया जिसे गीता उपदेश कहते है.
आप गीता उपदेश को पढने के बाद अनुभव कर सकते है कि क्यों भारत महान है।
विष्णु पुराण के अनुसार जब वाणासुर संग्राम में भगवान शिव और श्री कृष्ण में युद्घ होता है
तो भगवान शिव हार जाते है और शिव अपने प्राणों के रक्षा के लिए श्री कृष्ण से कहते है
श्री कृष्ण , श्री कृष्ण मुझ पर प्रसन्न होकर मेरे प्राणों की रक्षा करें।
श्री कृष्ण कहते है में आपको और दैत्य वाणासुर दोनों को नही मरूँगा।
वाणासुर के पूर्वज को मैंने वचन दे रखा है में किसी भी दैत्य का वध नही करूँगा और आपको इस लिए नही प्राण दंड दूंगा
क्योंकि आप मेरे शरण में आ चुके है ।
एक बार महाबली हनुमान ने भीम से कहा की मैंने एक हाथ से पहाड़ उठा लिया मेरे इतना शक्ति किसी के पास नही है
तब भीम ने कहा मेरे भगवान श्री कृष्ण ने बायं हाथ के सब से छोटे ऊँगली से गोवेर्धन को सात दिन तक उठाये रखा वो कितने शक्तिशाली होंगे ।
फिर श्री कृष्ण के साथ इन्द्र , कार्तिके , वाणासुर और भगवान शंकर भी युद्घ कर पराजीत हो चुके है।

माचो गोकुल में है त्यौहार, भयो नन्द लाल


माचो गोकुल में है त्यौहार, भयो नन्द लाल
खुशिया छाई है अपरम्पार, भयो नन्द लाल

मात यशोदा का है दुलारा,
सबकी आँखों का है तारा
अपनों गोविन्द मदन गोपाल
......... भयो नन्द लाल

मात यशोदा झूम रही है
कृष्णा को वो चूम रही है
झूले पलना मदन गोपाल
......... भयो नन्द लाल

देख के उसकी भोली सुरतिया
बोल रही है सारी सखिया
कितनो सुंदर है मदन गोपाल
......... भयो नन्द लाल

Wednesday, August 12, 2009

''आप् सभी को हरीश बिष्ट की और से जन्माष्टमी की हार्दीक शुभकामनाये''

Maakhan chorr hai aayo,
Yashomati Maiya ka nandlala,
Dharti pe bhagwan ka avataar hai aoyo,
Harne Kans jaise papi ko
Karne kalyan Dharti maa ka..
Sheshnaag ki chatra mein wo hai aayo
Banke Kanha makhan chorr hai aayo!!!

Krishna jinka nam, gokul jinka dham,
aise Shree Krishna bhagwan ko,
ham sab ka pranam, jai shree krrishna
Happy जन्माष्टमी!!!!!!!!!!!!